करनाल जिला के असंध में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रतक रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में तीन वर्षीय बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसकी मां ने अस्पताल में इलाज के दौरान जान गंवा दी। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह भेज दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जरूरी काम निपटाकर घर लौटते समय हुआ हादसा जानकारी के अनुसार रतक गांव का 35 वर्षीय बंटी अपनी पत्नी अंजू (30) और तीन साल की बेटी अक्षु के साथ असंध गया था। बंटी डीघ गांव में मेडिकल स्टोर चलाता था। सोमवार को बंटी किसी जरूरी काम के सिलसिले में असंध गया था। काम पूरा करने के बाद जब वह परिवार के साथ बाइक से गांव लौट रहा था, तभी रतक रोड पर सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार परिवार सड़क पर गिर पड़ा। बच्ची की मौके पर मौत, मां ने अस्पताल में तोड़ा दम हादसे में तीन वर्षीय अक्षु की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को असंध के सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अंजू की हालत गंभीर देखते हुए उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं, बंटी को गंभीर अवस्था में करनाल के अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल पर जुटी भीड़, पुलिस जांच में जुटी हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा अचानक हुआ और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।