हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र में बेटे की शादी से महज एक दिन पहले दूल्हे के पिता का अपहरण कर हत्या कर दी गई और शव को यमुनानगर के कलेसर जंगल में फेंक दिया गया। परिजनों को जब तक कुछ पता चलता, तब तक उन्होंने लापता समझकर बेटे की शादी पूरी कर ली और बारात लेकर दुल्हन भी ले आए। इंद्री पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शव बरामद करने के लिए पुलिस आज दोनों आरोपियों को यमुनानगर के कलेसर जंगल लेकर पहुंची थी, लेकिन अभी तक मृतक का शव बरामद नहीं हो सका है। मृतक की पहचान इंद्री के गांव नोरता निवासी रामलाल (65) के रूप में हुई है। जोकि मजदूरी किया करता था। CCTV में पड़ोसी के साथ जाता आया नजर पुलिस के अनुसार, शनिवार को रामलाल के घर बेटे की शादी के लिए मंढे का कार्यक्रम था और घर में मेहमान आए हुए थे। सुबह अचानक रामलाल घर से लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शाम को इंद्री थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। चूंकि रामलाल घर नहीं लौटा, इसलिए परिजनों ने तय कार्यक्रम के अनुसार अगले दिन बारात निकाली और शादी पूरी कर ली। इंद्री थाना प्रभारी विपिन ने बताया कि शनिवार को थाने में रामलाल के परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर उन्होंने गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरा में देखा किया रामलाल गांव के ही युवक आबिद के साथ बाइक पर पीछे बैठकर जाता दिखाई दे रहा है। शराब दिलाने के बहाने लेकर गया था आरोपी पुलिस द्वारा आबिद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह रामलाल को शराब की पेटी दिलाने के बहाने ठेके पर लेकर गया था और वहां से उसका अपहरण कर कलेसर लेकर आया, जहां पर अपने एक साथी के साथ मिलकर परने (गमछा) की मदद से रामलाल की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव जंगल की तरफ फेंक दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी बाद में अपने बयान भी बदलता रहा। निशानदेही के लिए वे पहले रविवार को आरोपी को कलेसर जंगल लेकर आए थे। आरोपी द्वारा बताई गई जगह पर रामलाल का शव बरामद नहीं हुआ। पूछताछ में आरोपी आबिद ने बताया कि इस हत्याकांड में उसका साथी यमुनानगर के खिजराबाद स्थित कुटिपुर गांव का वाजिद भी साथ था। दो बार कलेसर में निशानदेही के लिए आ चुकी पुलिस पुलिस द्वारा आरोपी वाजिद को भी हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपियों को आज सोमवार को भी निशानदेही के लिए कलेसर जंगल लेकर जाया गया, लेकिन आज भी शव बरामद नहीं हो पाया है। आरोपी बीच-बीच में अपने बयान बदल देते हैं। आरोपियों ने रामलाल की हत्या क्यों की अभी यह भी वे नहीं बता पाए हैं। उधर, थाना प्रतापनगर के प्रभारी नर सिंह ने बताया कि इंद्री पुलिस के क्षेत्र में आने का पता चला है, पर शव मिलने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।