करनाल में रविवार को नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान कर्ण मार्केट और दयालपुरा मार्केट में जमकर हंगामा हुआ। दुकानदारों ने निगम कर्मचारियों का विरोध किया। धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। निगम की टीम जब दुकानों के बाहर से सामान हटाने लगी तो कई दुकानदार भड़क उठे और बोले कि पहले नोटिस दो, फिर कार्रवाई करो। आर्य मिष्ठान भंडार पर निगम की टीम जब दुकान के बाहर रखे पंखे को जब्त करने लगी तो दुकानदार ने विरोध करते हुए निगम कर्मचारी से हाथापाई कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात संभाले, लेकिन इस दौरान निगम के दो-तीन कर्मचारियों को चोटें भी आई हैं। दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई। पुलिस बल ने बमुश्किल मामला शांत कराया। महिला दुकानदार ने कहा- नौकरी दो, सामान खुद हटा देंगे
दयालपुरा मार्केट में निगम की टीम ने जब फड़ी दुकानदार महिला सुनीता का सामान हटाना चाहा तो महिला ने भावुक होकर कहा कि, हम दुकान नहीं लगाएंगे तो खाएंगे कहां से? उसने कहा कि उसकी दुकान सड़क से काफी पीछे है, फिर भी हटाया जा रहा है। उसने निगम से रोजगार देने की मांग की। ज्वेलर्स की दुकान से ग्रिल उखाड़ने पर हुआ विवाद
कर्ण मार्केट में एक ज्वेलर्स की दुकान के सामने लगी स्टील की फिक्स ग्रिल को हटाने लगे तो दुकानदार ने विरोध किया। दुकानदार ने कहा कि पहले नोटिस दो, जैसा कि दूसरे दुकानदारों को दिया गया। निगम इंस्पेक्टर मनदीप ने इसके जवाब में कहा कि आपको कानून का पता नहीं है, कार्रवाई नियमों के तहत हो रही है। कई दुकानों का सामान जब्त, गाड़ियों के कटे चालान
निगम की टीम ने करीब 10 दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों का सामान जब्त किया और बेवजह सड़क पर खड़ी गाड़ियों के चालान भी काटे। टीम ने चेतावनी दी कि अगली बार जुर्माना भी लगाया जाएगा। निगम कमिश्नर ने कहा- अतिक्रमण हटाना जरूरी, अभियान जारी रहेगा
नगर निगम आयुक्त डा. वैशाली शर्मा ने बताया कि कर्ण गेट और दयालपुरा मार्केट में नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि दुकानदारों द्वारा बाहर रखा गया सामान जब्त किया गया और उन्हें निर्देश दिए गए कि भविष्य में सड़कों और फुटपाथ पर सामान न रखें। संडे बाजार पर भी सख्ती, मुनादी के बाद भी लगाई रेहड़ियां
आयुक्त ने बताया कि कर्ण गेट मार्केट में संडे बाजार न लगाने के लिए मुनादी करवाई जा रही थी। इसके बावजूद जिन्होंने रेहड़ी लगाई, उनका सामान जब्त कर लिया गया है। उन्होंने चेताया कि आगे से ऐसे मामलों में जुर्माना भी लगेगा। निगम की अपील- खुद जागरूक बनें दुकानदार, तय सीमा में रखें सामान
आयुक्त डा. वैशाली ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा और ट्रैफिक के लिए सुगम बनाने के लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि खुद जागरूक बने और सड़कों पर कब्जा करने की आदत छोड़ें। निगम ने पहले ही निर्देश जारी किए हुए हैं कि दुकान का सामान निर्धारित सीमा में ही रखा जाए।