करनाल में नहर में मिला नवजात का शव:घूमने पहुंचे युवकों ने बहते देखा, हाथ पर लगी थी ड्रिप की पिन

करनाल के तरावड़ी में शनिवार देर रात को नडाना गांव के पास नहर में एक नवजात शिशु का शव मिला, जिसे देखकर ग्रामीण हैरान रह गए। सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के मॉर्च्युरी हाउस भिजवाया गया। शिशु महज एक या दो दिन का ही बताया जा रहा है और उसके हाथ पर ड्रिप की पिन (इंजेक्शन नोजल) लगी हुई थी। जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि उसका कहीं इलाज चल रहा था या जन्म के तुरंत बाद उसे अस्पताल में रखा गया था। नहर पर घूमने पहुंचे युवकों ने देखा शव शनिवार देर शाम को नडाना गांव के कुछ युवक नहर के किनारे घूमने के लिए गए थे। तभी उन्होंने पानी में कुछ बहता हुआ देखा। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह एक नवजात शिशु का शव है। यह देखकर युवक हक्के-बक्के रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तरावड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि नवजात लड़का है और लगभग एक-दो दिन पहले ही उसका जन्म हुआ होगा। उसके शरीर पर ग्लूकोस देने वाली पिन लगी हुई थी। यह कहना अभी मुश्किल है कि उसे जिंदा बहाया गया या मरने के बाद प्रवाहित किया गया है। डॉक्टर बोले- यह ममता को शर्मसार करने वाली घटना डॉक्टर विक्रम ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह पूरी तरह अमानवीय है। एक कलयुगी मां ने अपनी ममता को शर्मसार कर दिया है। जिस नवजात की आंखें भी पूरी तरह नहीं खुली थीं, उसे नहर में बहा दिया गया। सवाल ये है कि आखिर इस बच्चे के साथ ऐसा क्यों किया गया। पुलिस जुटी मां-बाप की पहचान में, अस्पतालों से मांगा रिकॉर्ड एसआई सुखविंद्र सिंह ने बताया कि यह बच्चा किसका है, इसको लेकर जांच शुरू कर दी गई है। क्योंकि बच्चे के हाथ में इंजेक्शन की नोजल लगी हुई थी, इससे साफ है कि वह मेडिकल ट्रीटमेंट के संपर्क में रहा है। इस दिशा में पुलिस अब आसपास के अस्पतालों में बीते दिनों हुई डिलीवरी की जानकारी जुटा रही है और रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि नवजात को जन्म देने वाली मां कौन है और किसने उसे बहाया। पोस्टमॉर्टम के बाद साफ हो पाएंगे कारण शव को फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि शिशु की मौत कैसे हुई और क्या उसे जिंदा बहाया गया था या मरने के बाद। पुलिस का कहना है कि इस संवेदनशील मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और दोषियों की जल्द पहचान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *