हरियाणा में करनाल के सालवन गांव में पति अपनी ही पत्नी को नींद की गोलियां खिलाकर घर से लाखों रुपये का सोना और नकदी लेकर फरार हो गया। पत्नी को शक है कि उसके पति का अफेयर किसी लड़की के साथ है और वह गहने लेकर वहीं पर गया है और उसके दोनों मोबाइल भी बंद है। आरोपित की पत्नी ने अपने देवर को पूरी बात बताई। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्नी को बेहोश कर ले गया सोना और नकद जानकारी के अनुसार, सालवन गांव के सुनील कुमार ने पुलिस चौकी सालवन में दी शिकायत में बताया है कि उसका बड़ा भाई शिव कुमार शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे घर से 11 तोला सोना और एक लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गया। आरोप है कि शिव कुमार ने वारदात से पहले अपनी पत्नी मीनू देवी को नींद की गोलियां खिला दीं ताकि वह कुछ कर न सके। इसके बाद वह घर से नगदी और गहने लेकर फरार हो गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि चोरी किए गए गहनों में 5 तोला सोना शिव कुमार की पत्नी मीनू देवी का और 6 तोला सोना उसकी अपनी पत्नी कविता का था। वारदात के बाद जब घरवालों को होश आया तो उन्होंने देखा कि मीनू देवी बेहोश पड़ी थी और घर से गहने व पैसे गायब थे। पत्नी को शक था पति के अवैध संबंधों पर मीनू देवी को शक था कि उसके पति शिव कुमार के बद्दी (हिमाचल प्रदेश) में शगुन नाम की एक युवती से अवैध संबंध थे। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी सारा सोना और नकदी लेकर उसी युवती के पास भागा है। परिवार वालों ने बताया कि जब से शिव कुमार घर से गया है, उसके दोनों मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं। पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच अधिकारी को सौपी गई फाइल घटना की सूचना मिलते ही सालवन पुलिस चौकी के मुख्य सिपाही मनोज और सिपाही दिनेश मौके पर पहुंचे। सुनील कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की। थाना असंध में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाएगी।