करनाल के सेक्टर-6 निवासी एक महिला ने अपने पति पर झूठ बोलकर शादी करने, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने, सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट डालने और लोन में फंसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, सेक्टर-6 करनाल निवासी महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 6 मई 2006 को हिंदू रीति-रिवाज से करनाल के सेक्टर-14 निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी। शादी में उसके परिवार ने करीब 40 लाख रुपए खर्च किए। शादी के बाद तीन बेटियों का जन्म हुआ, लेकिन पति का व्यवहार शुरू से ही असामान्य और नाखुश रहने वाला बना रहा। महिला का कहना है कि शादी के समय उसके ससुराल वालों ने झूठ बोला कि उनके पास चावल का शैलर है और वह करोड़ों में खेलते हैं। बाद में पता चला कि पति ने बैंक से लोन लेकर घर और कारोबार गिरवी रखा हुआ है। धीरे-धीरे पति की शराब और सिगरेट पीने की आदतों ने कारोबार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। पति पर शराबखोरी और हिंसा के गंभीर आरोप शिकायत में महिला ने बताया कि जब पति के खिलाफ रिकवरी और क्रिमिनल केस चले, तो उसने कई बार उसकी जमानत भी करवाईं, लेकिन पति ने अपनी आदत नहीं बदलीं। शराब के नशे में मारपीट करना, गाली-गलौज करना और बार-बार घर से निकाल देना उसकी आदत बन गई। महिला ने यह भी कहा कि जब वह मायके चली जाती थी, तो पति वहां भी पहुंचकर हंगामा करता और उसके माता-पिता की गाड़ी तोड़ देता। कई बार उसने घर में बंधक बनाकर रखा, फोन और बातचीत पर शक जताया। 28 अगस्त 2024 को झूठी वीडियो डालकर ब्लैकमेल करने का आरोप महिला ने बताया कि 28 अगस्त 2024 को उसके पति ने एक झूठी वीडियो सोशल मीडिया पर डाली, जिसमें उसने जहर पीने का नाटक किया और उसकी जिम्मेदारी महिला पर डाल दी। महिला ने कहा कि यह सब उसे मानसिक रूप से परेशान करने की साजिश थी। इन सब हरकतों से तंग आकर वह अपने माता-पिता के पास चली गई और पति से तलाक का केस दायर किया, जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है। पति ने झूठी शिकायतों से भी किया परेशान महिला के मुताबिक, तलाक का केस चलने के बावजूद पति बार-बार झूठी शिकायतें देकर उसे परेशान करता रहा। कभी कहा कि वह किसी के साथ भाग गई, कभी उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दे दी। जबकि पति को पूरा पता है कि वह अपने माता-पिता के साथ रह रही है। सोशल मीडिया बना मानसिक यातना का हथियार महिला ने यह भी आरोप लगाया कि अब उसका पति यूट्यूब और वॉट्सऐप पर उसकी फोटो और वीडियो डालकर भद्दे कमेंट करता है। इससे उसकी और उसके परिवार की समाज में बदनामी हो रही है। शिकायत के साथ महिला ने सोशल मीडिया पोस्ट और कमेंट्स के सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं। लोन में फंसाने और ट्रैकिंग करने का आरोप महिला ने कहा कि उसके नाम पर तीन कारें खरीदी गईं, जिसमें एक ब्रेजा, दूसरी स्विफ्ट और तीसरी सेल्टोस। इनमें से केवल एक का लोन क्लियर हुआ है, जबकि दो गाड़ियों की ईएमआई अभी बाकी है, जो उसके पंजाब नेशनल बैंक खाते से कट रही है। ये सभी गाड़ियां पति के कब्जे में हैं। महिला को डर है कि अगर पति लोन की किस्तें नहीं भरता तो बैंक उससे वसूली करेगा, क्योंकि लोन उसके नाम पर है। उसने मांग की है कि या तो गाड़ियों का कब्जा उसे दिया जाए या लोन में से उसका नाम हटाया जाए। महिला ने यह भी बताया कि पति उसके फोन की लोकेशन ट्रैक करता है और उसकी गतिविधियों पर नजर रखता है। उसे हर समय यह पता रहता है कि वह कहां है। पति पर लगा पीछा करने और धमकाने का आरोप महिला ने शिकायत में कहा कि पति की हरकतों से उसे अपनी सुरक्षा का भी डर है। पति लगातार उस पर नजर रखता है और उसे धमकाता है। मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने के कारण अब वह चाहती है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि उसे न्याय मिल सके। SP करनाल के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा महिला थाना सेल करनाल द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के बाद करनाल एसपी के आदेश पर थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज की गई। जांच अधिकारी सुनीता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।