करनाल के तरावड़ी इलाके में धनतेरस के त्योहार पर किले के पास स्थित धर्मपाल कॉलोनी में किराए पर चल रही ईशा इम्पेक्स नामक गद्दे की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से लाखों रुपए का सामान, मशीनें और एक स्कॉर्पियो गाड़ी जलकर राख हो गईं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फोम गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में उठीं भीषण लपटें फैक्ट्री मालिक दीपक ने बताया कि उनकी धर्मपाल कॉलोनी में चल रही ईशा इम्पेक्स फैक्ट्री में फोम के गद्दे तैयार किए जाते थे। शनिवार दोपहर को अचानक फैक्ट्री से धुआं निकलना शुरू हुआ और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। धनतेरस के दिन अचानक लगी आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायर विभाग की टीम ने तरावड़ी, करनाल और नजदीकी इलाकों से दमकल गाड़ियां बुलाकर आग पर काबू पाया। स्कॉर्पियो और मशीनें जलकर खाक, लाखों का नुकसान आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री में रखी फोम की शीटें, मशीनें, कच्चा माल और एक स्कॉर्पियो कार भी जलकर राख हो गईं। पूरे गोदाम में फोम और कपड़ा होने के कारण आग तेजी से फैली और धुएं के गुबार दूर तक नजर आए। आसपास की दुकानों और मकानों को खतरा न पहुंचे, इसके लिए पुलिस ने इलाके को खाली करवाया। लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए दूर से ही आग बुझाने की कोशिशों को देखा। जांच अधिकारी बोले – शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कोई जानी नुकसान नहीं जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। आग की लपटें काफी ज्यादा थीं, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे आग दूसरे हिस्सों में नहीं फैल सकी। फिलहाल फैक्ट्री मालिक की ओर से कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस और फायर विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।