करनाल में नमस्ते चौक और मेरठ चौक के बीच नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात को हुंडई शोरूम के सामने चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर अचानक बेकाबू होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार ने करीब चार से पांच पलटी खाईं। हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों की रूह कांप गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कार को हाईवे से हटवाकर रास्ता बहाल किया। दो युवक थे कार में सवार, भारी मात्रा में पी रखी थी शराब मौके पर मौजूद साहिल व अमन ने बताया कि कार में करनाल के ही युवक सवार थे, जो सेक्टर-3 से घरौंडा की तरफ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों ने भारी मात्रा में शराब पी रखी थी। हाईवे पर कार में सवार ड्राइवर ने अचानक हैंड ब्रेक खींच दिया, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटती हुई हाईवे पर आ गिरी। स्थानीय लोगों ने कार सीधी कर दोनों को बाहर निकाला हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। लोगों ने पलटी हुई कार को किसी तरह सीधा किया और अंदर फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद एम्बुलेंस को कॉल किया गया। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। गनीमत यह रही कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हटवाई कार, हाईवे फिर से चालू हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। मौके पर डायल-112 पुलिस टीम पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटवाया गया। जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कार में दो युवक सवार थे, दोनों को अस्पताल भेजा गया है और फिलहाल उनकी हालत ठीक है। उनकी पहचान की जा रही है। हाईवे पर लगी रही भीड़ फॉर्च्यूनर के पलटने के बाद हाईवे पर कई मिनटों तक ट्रैफिक रुका रहा। राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। जिसने भी हादसे के पल देखे, वह सन्न रह गया। कार जिस तरह से पलटती गई, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। पुलिस के आने और रास्ता क्लियर होने के बाद हाईवे पर फिर से यातायात सुचारू हो पाया। फिलहाल घायलों की पहचान नहीं, जांच जारी अस्पताल में भर्ती दोनों घायलों की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों युवक करनाल के ही रहने वाले हैं। मामले की जांच की जा रही है और अगर अल्कोहल सेवन की पुष्टि होती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।