हरियाणा के करनाल में पत्नी की दादी के तानों से तंग आकर एक युवक ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। युवक अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल में लेकर आया था। इसी दौरान पत्नी की दादी ने युवक को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। युवक के परिजनों का आरोप है कि दादी ने उसे इतना टॉर्चर किया कि उसने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल में ही भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। गर्भवती पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा था युवक
युवक की पहचान गांव रांवर निवासी 26 वर्षीय रजत के रूप में हुई है। उसकी करीब एक साल पहले ही शादी हुई थी। पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह भी चल रहा था। जिसे लेकर तीन बार पंचायत भी हो चुकी थी। रजत की पत्नी गर्भवती थी। उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और वह उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने उसे एडमिट कर लिया था। अस्पताल में पंहुची पत्नी की दादी
परिजनों का आरोप है कि इस दौरान रजत की पत्नी की दादी भी अस्पताल में आ गई। रजत की मां आशा का आरोप है कि उसकी पत्नी की दादी ने रजत को ताने देना शुरू कर दिए कि, तू अपनी पत्नी को सरकारी अस्पताल में लेकर आ गया, प्राइवेट में क्यों नहीं लेकर गया और भी न जाने किस तरह की बातें उसके साथ की गई। जिससे वह आहत हो गया और वह तीसरी मंजिल पर जा पहुंचा और कूदने के लिए कुर्सी पर खड़ा हो गया, लेकिन उसका विचार बदला और वह नीचे वापस आ गया। लेकिन दादी फिर से उस पर बरस पड़ी और बोली तो यहां से चला जा या मर जा। इतना सुनकर रजत तीसरी मंजिल पर गया और छलांग लगा दी। अस्पताल में मचा हड़कंप
अस्पताल में ही युवक द्वारा छलांग लगा दिए जाने से हड़कंप मच गया। परिजन नीचे पहुंचे और युवक को अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर गए, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देते हुए चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। आशा ने बताया कि रजत हमारा इकलौता बेटा है और उसे कुछ भी हुआ तो पूरी दुनिया ही उजड़ जाएगी। फिलहाल परिजनों की तरफ से पुलिस को अभी शिकायत नहीं दी गई है।