करनाल जिला के सैयद छपरा गांव में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शव खेतों में एक पेड़ से झूलता हुआ मिला। घटना की सूचना के बाद इंद्री थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सैयद छपरा निवासी सोनू के रूप में हुई है। सोनू के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। अब वह अपनी दादी, भाई और बहन के साथ रह रहा था और टाइल्स-पत्थर लगाने का काम करता था। सुसाइड के कारणों का पता नहीं मृतक के भाई रामभजन ने बताया कि सोनू ने किन कारणों से सुसाइड किया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिस तरफ खेतों में शव मिला है, उस तरफ सोनू या उनके परिवार का कभी आना जाना नहीं होता था। सोनू पर ही घर की जिम्मेदारी थी, लेकिन उसने जिस तरह का कदम उठाया है, वह समझ से परे है, क्योंकि सोनू को ऐसी कोई टेंशन नहीं थी, वह अपने काम पर जाता और काम से घर लौट आता था। उसकी जेब से भी ऐसा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे स्पष्ट हो सके कि उसने आत्महत्या क्यों की। मामले की जांच कर ही पुलिस ब्याना पुलिस चौकी में सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि सोनू नाम के युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर सुसाइड किया है। एफएसएल की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारा गया था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।