करनाल में श्रद्धालुओं की गाड़ी ट्राले से टकराई:पिता और भाई की मौत, कई परिजन घायल; देवी दर्शन कर मथुरा लौट रहा थे

करनाल के नीलोखेड़ी सोमवार को नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में देवी दर्शन कर मथुरा लौट रहे परिवार की कार एक तेज रफ्तार ट्राले से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्राले ने बिना इंडिकेटर दिए अचानक साइड बदली। श्रद्धालुओं की अर्टिगा कार ट्राले के पिछले हिस्से में जा घुसी और उसके नीचे फंस गई। घायल रोहतक PGI में दाखिल हैं। जानकारी अनुसार, रुद्र प्रताप शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मथुरा (UP) के देव नगर माल गोदाम रोड का रहने वाला है। 6 जून को वह अपने पिता ओमप्रकाश शर्मा, माता हेमलता, दादी प्रेमवती, भाभी रक्षा, भाई देव कृष्ण, बहन योगिता और अभिंका के साथ देवी माता नगर कोट वाली माता कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के दर्शन के लिए निकला था। उनके साथ लोकेंद्र नाम का ड्राइवर अर्टिगा गाड़ी चला रहा था। नीलोखेड़ी के पास अचानक सामने आया ट्राला
9 जून को शाम को जब वे दर्शन कर लौट रहे थे और नीलोखेड़ी चौकी के पास पहुंचे, तभी एक ट्रक/ट्राला जो उनके आगे चल रहा था, उसने अचानक बिना इंडिकेटर दिए ट्राले को बांई ओर मोड़ दिया। इससे उनकी गाड़ी ट्राले के पीछे दाईं ओर जा टकराई और गाड़ी ट्राले के नीचे फंस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि परिवार के सभी सदस्यों को गंभीर चोटें आईं। मौके पर राहगीरों ने बचाई जान, अस्पतालों में कराया भर्ती
घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से सभी घायलों को सरकारी अस्पताल नीलोखेड़ी में भर्ती करवाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पिता ओमप्रकाश, भाई देव कृष्ण, माता हेमलता, भाभी रक्षा, दादी प्रेमवती और ड्राइवर लोकेंद्र को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल रेफर कर दिया। PGI रोहतक में पिता और भाई को किया मृत घोषित
कल्पना चावला अस्पताल में हालत बिगड़ने पर रुद्र प्रताप बाकी घायलों को PGI रोहतक ले गया, जहां डॉक्टरों ने ओमप्रकाश शर्मा और देव कृष्ण शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं माता हेमलता, भाभी रक्षा, दादी प्रेमवती और ड्राइवर लोकेंद्र को PGI में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। ट्राला ड्राइवर मौके से हुआ फरार, रोका था भागते हुए
रुद्र प्रताप का कहना है कि हादसे के बाद ट्राला ड्राइवर ट्राले को तेजी से भगा रहा था और उनकी गाड़ी ट्राले में फंसी होने के कारण वह भी घसीटती जा रही थी। उसने बड़ी मुश्किल से खुद को निकाल कर ट्राले को रुकवाया और ड्राइवर से नाम पूछा तो उसने खुद को अवतार सिंह निवासी रानिया, सिरसा बताया। लेकिन मौका मिलते ही वह ट्राले से उतर कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई
घटना की सूचना ERV 409 की टीम को सूचना मिली। नीलोखेड़ी चौकी से ASI अमरीक सिंह और होमगार्ड सतीश कुमार व योगेश कुमार मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर गाड़ी ट्राले में फंसी मिली। पुलिस ने ट्रैफिक को क्लियर करने के लिए गाड़ियों को सड़क किनारे कर रास्ता खुलवाया और घायलों को नीलोखेड़ी सरकारी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शिकायत पर की FIR दर्ज
ASI अमरीक सिंह ने पीजीआई रोहतक पहुंच कर रुद्र प्रताप से शिकायत ली और जांच के बाद ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान ओमप्रकाश शर्मा और देव कृष्ण शर्मा के रूप में की गई। पुलिस आज मंगलवार को शवों का पोस्टमॉर्टम PGI रोहतक में करवाकर शव परिजनों को देगी। वहीं अन्य घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *