करनाल के घरौंडा नेशनल हाईवे पर रविवार की दोपहर सूर्यवंशी होटल के सामने ट्रक, ट्रैक्टर और कार की टक्कर में ट्रैक्टर सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कार सवार तीन लोग घायल हो गए। मृतक आपस में चाचा-भतीजा थे और सुपर सीडर लेने के लिए करनाल की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल भेज दिया गया। भालौर गांव से करनाल जा रहे थे दोनों पुलिस जांच में सामने आया कि ट्रैक्टर पानीपत जिले के भालौर गांव से करनाल की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर पर 55 वर्षीय जगपाल और उसका भतीजा 40 वर्षीय रोहताश सवार थे। जैसे ही ट्रैक्टर सूर्यवंशी ढाबे के सामने पहुंचा, सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और आगे चल रही कार से जा भिड़ा। कार पलटी, परिवार के तीन लोग घायल हुए ट्रक की टक्कर से आगे चल रही कार हाईवे पर पलट गई। कार में एक महिला, एक बच्चा और एक व्यक्ति सवार थे। हादसे में तीनों को हल्की चोटें आईं, गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत, हाईवे पर जाम लग गया हादसे में ट्रैक्टर पर सवार जगपाल और रोहताश ट्रैक्टर के नीचे दब गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को निकालने के लिए लोगों ने काफी मशक्कत की। इस बीच हाईवे पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और जाम खुलवाया। परिजनों को सूचना दी, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे शव दोनों शवों को पहले घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भेजा गया और परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, मृतक रोहताश के दो बच्चे हैं – एक बेटा और एक बेटी। वहीं जगपाल के परिवार के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने कब्जे में लिए वाहन, जांच जारी घटना की जानकारी मिलते ही घरौंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। ट्रक, ट्रैक्टर और कार- तीनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। हादसा किसकी लापरवाही से हुआ, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे से जुड़ी कुछ तस्वीरें…