हरियाणा के करनाल में सेल्फी लेते वक्त दो बच्चे नहर में गिर गए। 4 दिन पहले गांव घोघड़ीपुर के पास ये हादसा हुआ था। तब से ही दोनों बच्चों की पानी में तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को दोनों बच्चों के शव मिल गए। बच्चों की पहचान 12 वर्षीय प्रतीक और 14 वर्षीय लक्की निवासी आनंद विहार के रूप में हुई है। दोनों अपने एक अन्य साथी अमन के साथ नहर में घूमने गए थे। जहां प्रतीक का पैर फिसल गया था और वह नहर में गिर गया था। अब दोनों के शव मिलने के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हो है। पुलिस ने दोनों का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिए। बच्चों को नहर से निकालने की PHOTOS… अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, कैसे हुई पूरी घटना… घर से साइकिल पर घूमने की बात कहकर निकले थे
पिता धमेंद्र ने बताया कि लक्की, प्रतीक व अमन मंगलवार शाम करीब 6 बजे घर से निकले थे, तीनों बच्चे दो साइकिलों पर थे। लक्की ने घर कहा कि मैं अपने दोस्तों के साथ साईकिल पर घूमने के लिए जा रहा हूं। इसके बाद वह करीब 3 किलोमीटर दूर घोघड़ीपुर हेड पर पहुंच गए।