रेवाड़ी में करवाचौथ की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी और बेटी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना के बाद उसने खुद को भी आग के हवाले कर दिया। यह वारदात तब हुई जब 38 वर्षीय अनीता अपने पति मनोज का चांद निकलने के बाद घर पर इंतजार कर रही थीं। मनोज शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब अनीता ने इसका विरोध किया, तो मनोज ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। बेटी अपनी मां को बचाने के लिए आगे आई, तो मनोज ने उस पर भी पेट्रोल छिड़क दिया। इसके बाद, उसने खुद को भी आग लगा ली। अनीता के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पत्नी अनीता और पति मनोज की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। अनीता की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। परिजनों ने बताया कि मनोज शराब का आदी है और अक्सर शराब पीने के बाद पत्नी के साथ मारपीट करता था।