कल्याणपुर में कांग्रेस का जागरूकता कार्यक्रम:एसआईआर पर विशेष संवाद, मतदाता सूची में नाम जांचने की अपील

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के एक विवाह भवन में सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने एसआईआर (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) पर जागरूकता संवाद का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सदस्य रवि रौशन कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के युवा प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद उपस्थित रहे। इसके अलावा जिला प्रभारी नरेश भारद्वाज, मोहम्मद मोहिउद्दीन, रितेश चौधरी, मुकेश चौधरी, अबू तमीम, रत्नेश सिंह, अक्षय सिंह, अजय यादव, बबलू यादव और प्रकाश कुमार सहित अन्य नेता भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि मोहम्मद शाहिद ने अपने संबोधन में लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम जांचने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग न केवल अपना बल्कि आसपास के लोगों के नाम भी मतदाता सूची में देख लें। अगर कोई गड़बड़ी मिले तो तुरंत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क करें। शाहिद ने आरोप लगाया कि मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से मतदाताओं के नाम हटाकर उनके मतदान के अधिकार को छीनना चाहती है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *