कल्याणपुर प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में मुंह के कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन से प्रतिरक्षण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विशाल कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. हैदर, यूनिसेफ प्रखंड प्रतिनिधि शंकर सुमन और डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर सुरेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। डॉ. विशाल ने बताया कि इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 9 से 14 वर्ष तक की बालिकाओं को प्रतिरक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करती है। इससे संक्रमण और कैंसर का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। टीकाकरण के बाद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। टीकाकरण प्रीति कुमारी और रूबी कुमारी द्वारा किया गया। ऑनलाइन डाटा एंट्री निरंजन कुमार चौधरी ने की। कार्यक्रम में विद्यालय की वार्डन सह शिक्षिका रेखा कुमारी, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार कर्ण, शिक्षिका रिंकू कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस अभियान में आराधना कुमारी, आयुषी राज, दीपांजलि कुमारी सहित कुल 72 बालिकाओं को एचपीवी टीके से प्रतिरक्षित किया गया।