कांगड़ा के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तेज हो गई है। विधायक संजय रत्न ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी है। सिधोडापत्तन पुल के निर्माण के लिए 24 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। यह पुल क्षेत्र के हजारों लोगों की आवाजाही को सुगम बनाएगा। इससे व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। भड़ोली क्षेत्र में बिजली की समस्या को देखते हुए दो नए 33 केवी सब स्टेशन स्वीकृत किए गए हैं। इन पर 8 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी और बच्चों की पढ़ाई में आ रही दिक्कतें भी खत्म होंगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में पांच सड़कों की मंजूरी मिली है। एफडीआर तकनीक से सड़क बनाने वाले एकमात्र ठेकेदार की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया है। सीएम ने ठेकेदार को अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। समय पर काम शुरू न होने पर नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया की जाएगी।