कांगड़ा नगर परिषद का कार्यालय शनिवार को डाक बंगला रोड स्थित नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित हो गया। नगर परिषद अध्यक्ष रेणु शर्मा ने उपाध्यक्ष राजकुमारी और कार्यकारी अधिकारी रणबीर सिंह की उपस्थिति में कार्यालय का शुभारंभ किया गया। यह स्थानांतरण शहर में पुराने नगर परिषद कार्यालय परिसर को हटाकर लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला भवन और पार्किंग के निर्माण के कारण किया गया है। नए भवन के निर्माण तक, नगर परिषद का कार्य अस्थायी रूप से इस नए स्थान से संचालित होगा। नए कार्यालय में हवन-यज्ञ के बाद नगर परिषद की एक बैठक भी आयोजित की गई। इस बैठक में शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई और पुराने भवन को ध्वस्त करने की मंजूरी प्रदान की गई। जल्द नए भवन का निर्माण शुरू होगा अध्यक्ष रेणु शर्मा ने बताया कि मौजूदा नगर परिषद का कार्यकाल 18 जनवरी को समाप्त हो रहा है। इससे पहले नए भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिसकी टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पुराने भवन को ध्वस्त करने का टेंडर पहले ही हो चुका है और इसे ठेकेदार को सौंप दिया गया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी आर.एस. वर्मा ने जानकारी दी कि जिस भवन में कार्यालय स्थानांतरित किया गया है, उसके जीर्णोद्धार पर लगभग साढ़े आठ लाख रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यहां शहरवासियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। कार्यक्रम में ये रहे मौजूद इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश, अशोक हिमाचली, नगर परिषद सदस्य सुमन वर्मा, अशोक, पुष्पा, अनुराधा, सौरभ, मनोनीत पार्षद संजीव गुप्ता, राकेश महाजन, अनिल और कर्ण शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।