कांगड़ा में नशा तस्करी का आरोपी गिरफ्तार:डेढ़ साल पहले पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, चरस के साथ 2 और साथी पकड़े थे

कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। डेढ़ साल से फरार चल रहे चरस तस्करी के आरोपी सुरेंद्र पाल उर्फ साहिल को फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी पुलिस की लगातार निगरानी और रणनीतिक कार्रवाई का परिणाम है। यह मामला 12 मार्च 2025 का है, जब कांगड़ा पुलिस थाना की टीम ने सुख राम, बिशन दास और शुभकरण नामक तीन आरोपियों को 1 किलो 943.5 ग्राम चरस के साथ पकड़ा था। इस दौरान चौथा आरोपी सुरेंद्र पाल उर्फ साहिल (25), निवासी चलवाड़ा, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी आरोपी सुरेंद्र पाल उर्फ साहिल को पकड़ने के लिए कांगड़ा पुलिस पिछले डेढ़ साल से लगातार खुफिया निगरानी और सर्च ऑपरेशन चला रही थी। विशेष गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने फतेहपुर में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि अपराधी कानून से नहीं बच सकता। नशे के खिलाफ अभियान पूरी ताकत से जारी है कांगड़ा पुलिस ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान पूरी ताकत से जारी है। पुलिस का लक्ष्य नशा माफिया के नेटवर्क को जड़ से तोड़ना है, ताकि युवाओं को इस खतरे से बचाया जा सके। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के कारोबार से संबंधित कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *