कांगड़ा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कक्षाएं नवंबर से शुरू:बिजली-पानी कनेक्शन मिलने का इंतजार, रिसर्च और लाइब्रेरी की मिलेगी सुविधा

कांगड़ा जिले के देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश के स्थायी कैंपस में नवंबर से कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. एसपी बंसल ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में हुई बैठक में नवंबर तक सभी तैयारियां पूरी करने का आश्वासन मिला है। बिजली-पानी के कनेक्शन समेत सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। कनेक्शन मिलते ही यूनिवर्सिटी को नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। प्रो. बंसल के अनुसार स्थायी भवन में कक्षाएं शुरू होने से छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा। रिसर्च और लाइब्रेरी की सुविधाएं उपलब्ध रिसर्च की सुविधा और लाइब्रेरी जैसी व्यवस्थाएं भी उपलब्ध होंगी। इससे देहरा और आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे उनके समय और खर्च दोनों की बचत होगी। स्थायी कैंपस में पढ़ाई शुरू होने से देहरा क्षेत्र में उच्च शिक्षा को मजबूती मिलेगी। यूनिवर्सिटी का इन्फ्रास्ट्रक्चर भी बेहतर होगा। इतिहास विभाग के प्रो. सेवानिवृत्त इसी बीच, सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा के इतिहास विभाग के प्रो. नारायण सिंह राव 34 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्होंने पिछले 6 वर्षों से देहरा कैंपस में अपनी सेवाएं दीं। मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर झुंझुनूं निवासी प्रो. राव की विदाई पर उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। सम्मान में विदाई समारोह आयोजित यूनिवर्सिटी में उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। वाइस चांसलर प्रो. एसपी बंसल ने उन्हें सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर कैंपस डायरेक्टर और डीन स्कूल ऑफ सोशल साइंस प्रो. संजीत ठाकुर, प्रो. सुमन शर्मा, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. सुनील ठाकुर, प्रो. शशि पूनम, प्रो. जगमीत बाबा समेत पूरा स्टाफ उपस्थित था। स्टाफ और विद्यार्थियों ने उनके योगदान को याद करते हुए उनके स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *