कांग्रेसी MLA की रील में अपनी पार्टी को बताया ‘माड़ा’:पेटवाड़ की सफाई- वर्करों का फैन पेज, मूसेवाला के गाने के शब्दों का अर्थ नहीं पता

हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन सरकार और विपक्ष की नोक-झोंक को लेकर चर्चा में है। इसके अलावा कांग्रेस के 5 MLA भी चर्चा बटोर रहे हैं। कभी अपने जैकेट के कलर को लेकर तो कभी सोशल मीडिया पर रील को लेकर। अब नारनौंद से कांग्रेस MLA जस्सी पेटवाड़ के नाम से बने एक सोशल मीडिया पेज पर एक रील चर्चा में है। इसमें कांग्रेस के 4 विधायक एक ही गाड़ी से उतरकर सेशन के लिए विधानसभा में प्रवेश करते दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला का गाना बज रहा है। इसमें टकसाली, अकाली और कांग्रेस को माड़ा यानी खराब बताया गया है। सॉन्ग में कांग्रेस को माड़ा बताने के बाद ये वीडियो पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 1 लाख 7 हजार व्यूज आने के बाद उस पेज से यह वीडियो पोस्ट डिलीट कर दी गई। हालांकि, कांग्रेस MLA जस्सी पेटवाड़ ने सफाई देते हुए पूरे प्रकरण पर कहा कि उनके नाम से काफी फैन पेज चल रहे हैं। युवा समर्थकों को कई बार ध्यान नहीं रहता कि कौन सा गाना रील पर लगाना चाहिए और कौन सा नहीं। वे इस तरह की चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। सबसे पहले जानिए, VIDEO पोस्ट में क्या…
22 सेकेंड का VIDEO हरियाणा विधानसभा के बाहर का है। फॉरच्यूनर गाड़ी से जस्सी पेटवाड़ उतरकर चलते हैं, उनके साथ रोहतक के महम से कांग्रेस MLA बलराम दांगी, सोनीपत के बरौदा से एमएलए इंदूराज नरवाल व गुहला से MLA देवेंद्र हंस दिखाई दे रहे हैं। चारों एक साथ विधानसभा में प्रवेश करते हैं। बैकग्राउंड में चल रहे सॉन्ग के बोल हैं- नवें वी आं माड़े, टकसाली वी आ माड़े, आ कांग्रेसी माड़े ते अकाली वी आ माड़े, तुसी चुनिया एहना नू, हिक्का तनदे नी काहतों, आप सब नालों माड़े गल्ल मानदे नीं काहतों, पिछे होया जो भी होया जुबान उते रेहो, जिन्हां नू जिताया माड़ा इहना नू ना केहयो, क्यों रेहना कदे इत्थे बधनी नहीं कदे रेंज, ओही सरकार कले लोकां जिसका मतलब ये है कि टकसाली, अकाली और कांग्रेस भी खराब हैं। आप लोगों ने इन्हें चुना लेकिन जाने क्यों ये सीना तानते हैं। खुद सबसे बुरे हैं, बात क्यों नहीं मानते। ये सिद्धू मूसेवाला का स्कैपगोट गाने की रील है, जो उसने अपनी विधानसभा चुनाव में हार के बाद लिखा था। हनुमान बेनीवाल के डायलॉग वाली रील भी वायरल
जब सिद्धू मूसेवाला के गाने की रील पर जस्सी पेटवाड़ को ट्रोल किया गया तो एक नई रील उनके इसी पेज पर पोस्ट की गई। इसमें सांसद हनुमान बेनीवाल का डायलॉग है। हनुमान बेनीवाल बाेल रहे हैं कि ये जो लोग मेरे विरोध में बकवास करते घूम रहे हैं, इनका कोई फ्यूचर नहीं है। अभी इन पर मेरी नजर ही नहीं है। जिस दिन में मैं सोच लूंगा कि इनका नुकसान करना है, 24 घंटे भी नहीं लगेंगे। वीडियो विधानसभा के बाहर का है। उनके साथ रोहतक के महम से कांग्रेस एमएलए बलराम दांगी भी दिखाई दे रहे हैं, जो विधानसभा गेट पर IPS पंकज नैन से हाथ मिलाते हैं। राजस्थान से सांसद बेनीवाल अपने डायलॉग के लिए फेमस
हनुमान बेनीवाल राजस्थान नागौर से 2 बार के सांसद और 4 बार MLA रहे हैं। RLP पार्टी के मुखिया हैं। अपने डायलॉग के लिए फेमस हैं। इनके समर्थक इन्हें बॉस बुलाते हैं। इनकी एक रील पर डायलॉग बोलने के चक्कर में एक दिन पहले ही 3 लड़कों को यूपी में पुलिस ने पकड़ा है। बेनीवाल ने लगातार 2 बार रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा की साली एवं बीजेपी कैंडिडेट ज्योति मिर्धा को हराया है। हरी जैकेट भी बनी चर्चा का विषय
विधानसभा सेशन के पहले दिन कांग्रेस के 5 विधायक ग्रीन जैकेट पहनकर पहुंचे थे। विधानसभा कैंपस में ही भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ सभी की एक जैसी जैकेट में फोटो सामने आई तो खूब चर्चा का विषय बनी। इनका तर्क था कि किसानों के मुद्दे उठाएंगे, किसानों का रंग यही होता है। बाद में सोशल मीडिया पर एडिट करके इसके गुलाबी रंग भी दिया गया था। सोशल मीडिया एक्टिव जस्सी, 3 मुख्य विवाद… ————— ये खबर भी पढ़ें लेडी मार्शल पर MLA भुक्कल के हाथ उठाने का VIDEO:बेदी ने कहा-स्पीकर से एक्शन की मांग करेंगे; विधायक बोलीं-पूछूंगी BJP वालों वीडियो दी किसने हरियाणा के विंटर सेशन में शनिवार-रविवार का ब्रेक भले हो, लेकिन सत्ता व विपक्ष एक दूसरे के खिलाफ रणनीति बना रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस के 3 विधायकों के रवैये को लेकर हंगामा होना तय माना जा रहा है। भाजपा की ओर से एक वीडियो जारी किया गया। जिसमें सदन के दौरान झज्जर से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री गीता भुक्कल को लेडी मार्शल पर हाथ उठाते दिखाया है। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *