बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंस गया है। कांग्रेस ने अपने नेताओं से बिहार की सभी 243 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करने को कहा है। देर रात दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बिहार कांग्रेस नेताओं की हाईलेवल मीटिंग हुई। इसमें शकील अहमद, राजेश राम, कृष्णा अल्लावरू, नासिर हुसैन और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे। इसी मीटिंग में नेताओं को दिल्ली में ही ठहरने का आदेश दे दिया गया। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने साफ कह दिया है कि अबकी बार सीटों की क्वालिटी पर कोई समझौता नहीं होगा। कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग के दौरान राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज ने ट्वीट किया। लिखा- ‘रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय टूटे से फिर न मिले, मिले गांठ परिजाय।’ मनोज झा की पोस्ट पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा- ‘पानी आंख में भर कर लाया जा सकता है, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है।’ वहीं, कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने मनोज झा के ट्वीट पर लिखा- ‘शहर में आग है मगर राख में अब भी रूह है, कुछ लोग हैं जो मोहब्बत को जिंदा रखे हुए हैं।’ लालू ने बांटे सिंबल, 15 को राघोपुर से नॉमिनेशन करेंगे तेजस्वी इधर, देर रात लालू यादव ने 10 प्रत्याशियों को सिंबल सौंप दिया है। बेगूसराय के मटिहानी सीट से बोगो सिंह को आरजेडी का सिंबल मिला है।।इसके साथ ही भोजपुर के संदेश से अरुण यादव के बेटे दीपू यादव को लालू प्रसाद ने पार्टी का सिंबल दिया है। परबत्ता से संजीव सिंह को भी सिंबल मिला है। वे जदयू से राजद में आए हैं। खबर ये भी है राघोपुर से तेजस्वी यादव का टिकट कन्फर्म है और 15 अक्टूबर को वे नॉमिनेशन करेंगे। राजद में सिंबल डिस्ट्रीब्यूशन की 3 तस्वीरें… तेजस्वी और मुकेश सहनी बोले…अगले दो दिन में सब कुछ क्लियर। तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी एक ही फ्लाइट से पटना पहुंचे, लेकिन दोनों अलग-अलग बाहर निकले। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बातचीत भी नहीं हुई। पटना एयरपोर्ट पर मुकेश सहनी ने कहा, ‘कल या परसो तक घोषणा हो जाएगी। कोई नाराजगी नहीं है। गठबंधन बीमार था, मैं नहीं। अब सब ठीक है।’ वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा, ‘एक से दो दिनों में घोषणा कर दी जाएगी। कोई समस्या नहीं है, सब कुछ ठीक है।’