सावन माह में शिवालयों में श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए और कांवड़ यात्रा में अचूक सुरक्षा व्यवस्था की जाए। यह आदेश पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मातहतों को दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कांवड़ियों को जाम की समस्या का सामना न करने पड़े इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाए। साथ ही हर सोमवार को शहर के प्रमुख शिवालयों में रूट डायवर्जन किया जाए। उन्होंने कहा कि कावंड़ियोंं की सुरक्षा के लिए घाटों पर पुलिस और पीएसी की तैनाती की जाएगी। शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम शहर में कुल 257 महत्वपूर्ण शिव मंदिर हैं, जिनमें आनन्देश्वर मन्दिर, नन्देश्वर बाबा हाथीपुर, शिव मन्दिर सरसैया घाट, पातालेश्वर महादेव, शिव मन्दिर ड्योढ़ी घाट रूमा, सिद्धनाथ मन्दिर जाजमऊ समेत अन्य मंदिरों में हजारों–लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते है। शिवभक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बैठक की। माइक्रो लेवल पर तैयारी करने के आदेश पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार और ICCC के पदाधिकारियों को माइक्रो लेवल पर तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सावन में सभी कांवड़ रूटों पर जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त की जाए, जिससे लोगों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। मंदिरों में सीसीटीवी कैमरों द्वारा कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाएगी। मंदिर व कांवड़ यात्रियों के प्रमुख मार्गों पर भी सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। गोताखाेरों के नंबर अंकित किए जाएं सभी घाटों पर पीएसी बोट जवान व मोटर बोट की व्यवस्था की जाएगी। मंदिरों और घाटों के आसपास सभी थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज के नंबर अंकित कराए जाएं। घाटों पर विशेष रूप से गोताखोरों के मोबाइल नंबर व संबंधित थाना इंचार्ज का नंबर बड़े-बड़े अक्षरों में अंकित कराया जाए। स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट, सर्विलांस टीम व सोशल मीडिया टीम को सतर्क रहते हुए लगातार सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया गया है।