कानपुर में खेल-खेल में बच्चे की मौत:जूता फैक्ट्री में धागा काटने वाला थ्रेड कटर सीने में लगा, दहशत में आरोपी बच्चा

कानपुर में खेल-खेल में 15 साल के एक किशोर की जान चली गई। किशोर घर के पास ही एक जूता फैक्ट्री में काम करता था। वहीं पर वह दूसरे साथी के साथ लपटा-झपटी कर रहा था । इसी दौरान दूसरे नाबालिग को पीछे से दबोचा तो उसने हाथ में मौजूद थ्रेड कटर से सीने पर मार दिया। जिससे किशोर वहीं गिर कर तड़पने लगा।
मौके पर मौजूद फैक्ट्री मालिक उसे अस्पताल लेकर भागे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हार्ट पंचर होने से मौत की आशंका जताई है। पुलिस की जांच में सामने आया कि पूरी घटना सिर्फ-खेल खेल में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। सूचना पर परिवार के लोगों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार किया है। पूरा मामला चकेरी के पटेल नगर का है। दो बच्चों के साथ जूता फैक्ट्री में काम करता था किशोर
पटेल नगर कच्ची बस्ती निवासी कल्लू दिहाड़ी मजदूर है। उसके परिवार में पत्नी केवला और तीन बेटे सुखबीर, सुरजीत (15) और रंजीत हैं।
कल्लू ने बताया कि 15 वर्षीय बेटा सुरजीत कुमार मोहल्ले में आकाश कुमार के जूते के अपर बनाने के कारखाने में काम करता था। वहां सुरजीत के साथ उसके साथ मोहल्ले के दो अन्य लड़के भी काम करते थे।
मंगलवार की रात करीब आठ बजे सुरजीत 11 वर्षीय बालक और 13 साल के किशोर के साथ कारखाने में था। तीनों आपस में एक दूसरे के साथ खेल कर रहे थे। खेल-खेल में मारा थ्रेड कटर
खेल-खेल में सुरजीत ने 11 साल के सहकर्मी व साथी को पीछे से दबोच लिया। इस दौरान खेल-खेल में 11 साल के बच्चे ने हाथ में लिये थ्रेड कटर को सुरजीत के सीने में मार दिया। जिससे सुरजीत मौके पर गिर गया।
आनन-फानन कारखाना मालिक आकाश समेत परिजन सुरजीत को लेकर कांशीराम अस्पताल पहुंचे। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सुरतीज की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर चकेरी थाने की पुलिस जांच करने पहुंची। घर से 50 मीटर की दूरी पर कारखाना
बदहवास मां रो-रोकर बेटे की तारीफ कर रही थीं। उसे कभी आवाज देकर बुलातीं तो कभी याद कर बेहोश हो जातीं। मोहल्ले की अन्य औरतें उनको संभालने में जुटी रहीं। मां ने कहा कि बेटा बहुत मेहनती था। छोटी उम्र होने के बावजूद बड़ा काम करने से नहीं डरता था। घर से 50 मीटर की दूरी पर कारखाने में काम कर रहा था। खेल-खेल में घटना के बाद आरोपित बच्चा दहशत में एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि कारखाने में साथी कर्मचारियों से पूछताछ और पुलिस की जांच में सामने आया है कि सिर्फ खेल-खेल में 11 साल के बच्चे से थ्रेड कटर सुरजीत के लगा है। इससे सुरजीत की मौत हो गई। आरोपी बच्चे को भी यकीन नहीं हो रहा है कि उसका दोस्त जो कुछ देर पहले उसके साथ हंस खेल रहा था, उसकी नासमझी भरी हरकत से मौत की नींद सो गया। आरोपित बच्चे के परिजन उसे समझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन बच्चा हादसे के बाद गुमसुम हो गया। इसलिए दुर्घटना मान रही पुलिस एसीपी चकेरी ने बताया कि किसी भी हत्या के पीछे कोई न कोई वजह या मोटिव होना चाहिए। जबकि इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद दूसरे बच्चों से भी बात की तो सभी ने बताया कि वह लोग खेल कर रहे थे। पुलिस को इसमें कोई मोटिव नहीं मिला है। यही कारण है कि पुलिस इसे दुर्घटना मानकर चल रही है। परिवार के लोग भी पूरी तरह से संतुष्ट हैं। —————
ये खबर भी पढ़िए
अखिलेश से शाह बोले-आतंकियों का धर्म देख दुखी मत होइए:लोकसभा में तीखी नोकझोंक; VIDEO में सपा प्रमुख के सरकार से 8 सवाल लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दूसरे दिन मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच नोकझोंक हो गई। शाह ने अखिलेश से कहा, ‘आप आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए।’ इस दौरान एक ऐसा मौका आया, जब अखिलेश की प्रधानमंत्री को लेकर जुबान फिसल गई। सपा प्रमुख ने शायरी पढ़ी और सरकार से 8 तीखे सवाल किए। VIDEO में देखिए पूरा घटनाक्रम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *