कानपुर मेट्रो कॉरिडोर-2 में आई-गर्डर्स इरेक्शन काय शुरू:विजय नगर चौराहा के पास पहला गर्डर रखा, क्रॉसओवर में होगा उपयोग

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-2 के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी–बर्रा-8 एलिवेटेड सेक्शन में आई-गर्डर्स के स्थापन (इरेक्शन) का कार्य प्रारंभ हो गया है। लगभग 4.50 किलोमीटर लंबे इस खंड में पहला आई-गर्डर विजय नगर चौराहा मेट्रो स्टेशन के समीप स्थापित किया गया है। इन गर्डर्स का उपयोग एलिवेटेड मेट्रो संरचना में क्रासओवर और ट्रैक परिवर्तन की व्यवस्था हेतु किया जाएगा। कॉरिडोर-2 के एलिवेटेड सेक्शन में कुल 164 आई-गर्डर्स लगाए जाने प्रस्तावित हैं, जिनकी ढलाई नौबस्ता स्थित कास्टिंग यार्ड में की जा रही है। अंग्रेजी अक्षर ‘I’ के आकार के ये गर्डर्स विशेष रूप से क्रॉसओवर या ट्रैक चेंज पॉइंट के निर्माण के लिए प्रयुक्त होते हैं। इन्हें पियर कैप और यू-गर्डर की तरह ही कास्टिंग यार्ड में तैयार कर भारी-भरकम क्रेन की सहायता से निर्धारित स्थानों पर स्थापित किया जाता है। परियोजना के अंतर्गत अब तक कॉरिडोर-2 के एलिवेटेड सेक्शन में प्रस्तावित 164 आई-गर्डर्स में से 8 का स्थापन कार्य पूर्ण किया जा चुका है। यह प्रगति निर्माण कार्य की गति को और अधिक तीव्र करेगी। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी–बर्रा-8 एलिवेटेड सेक्शन का सिविल निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रगति कर रहा है। इस खंड में तीन-चौथाई से अधिक पाइलिंग, पाइल कैप तथा पियर निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि पियर कैप्स के स्थापन का भी 65 प्रतिशत से अधिक कार्य संपन्न हो गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *