कारगिल विजय दिवस पर CM ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि:मान बोले- वीरता से प्रेरणा लें युवा, बोगनविलिया वॉर मेमोरियल पर पुष्प अर्पित किए

कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को चंडीगढ़ के बोगनविलिया गार्डन स्थित वार मेमोरियल पर पुष्प अर्पित कर 1999 के कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों के साहस और शौर्य को सलाम करते हुए कहा कि उनकी वीरता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। इस मौके पर उनके साथ रक्षा सेवाएं और स्वतंत्रता सेनानी कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत भी मौजूद रहे। सीएम की युवाओं के बलिदान से प्रेरणा लेने की अपील गौरतलब है कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय की सफलता की घोषणा की थी, जिसके तहत लद्दाख के कारगिल क्षेत्र में लगभग तीन महीने चले भीषण संघर्ष के बाद भारत ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की थी। यह दिन हर वर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि देश की संप्रभुता की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों को याद किया जा सके। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस दिन को राष्ट्रभक्ति और वीरता की मिसाल बताते हुए युवाओं से सैनिकों के बलिदान से प्रेरणा लेने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *