पानीपत पुलिस ने कारोबारी विक्रम मर्डर केस के 4 आरोपियों को देर शाम(27 दिसंबर) मोहाली से बबैल रोड पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार की टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में क्रॉस फायरिंग की, तो आरोपी दीपक और अक्षय के पैर में गोली लगी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 देसी पिस्तौल और 2 जिंदा रौंद बरामद किए हैं। गौरतलब है कि आरोपियों ने बीती शुक्रवार की रात को सरेआम 38 वर्षीय वेस्ट कारोबारी की चाकू से गोद कर हत्या की थी। इतना ही नहीं, बदमाशों ने शनिवार शाम को एक चिट्ठी लिखकर मृतक के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों का ट्रैप लगाया। जिसके बाद बबैल नाके पर गंदा नाला की पुलिया पर बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया। खुद को घेरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या है पूरा मामला…