पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या से पूरे बिहार में सनसनी फैल गई है। रविवार को गोपाल खेमका का पटना के गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। छोटे बेटे गौरव खेमका ने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। स्कॉटलैंड से घर पहुंचते ही बेटी गरिमा खेमका पिता के शव से लिपटकर रो पड़ीं थीं। घटना से परिवार के साथ व्यवसायी वर्ग में भी भारी नाराजगी है। सोमवार को व्यापारियों की बैठक बुलाई गई है। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कारोबारी की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि ‘भाजपा-नीतीश ने बिहार को क्राइम कैपिटल बनाया।’ वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा- ‘गोपाल खेमका जी की हत्या हमारे लिए चुनौती का विषय है। वीडियो में देखिए गोपाल खेमका की शव यात्रा से लेकर अंतिम संस्कार तक की पूरी कहानी।