किन्नौर में कार खाई में गिरी:शिमला के युवक की मौत, ड्राइवर गंभीर घायल; नाले के पास हादसा

किन्नौर में बुधवार सुबह 11:14 बजे एक कार खाई में गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा पूह विकासखंड में हुआ। ज्ञाबुंग बोदंग नाला के पास ऑल्टो K10 कार (HP 25A 1921) बेकाबू होकर खाई में गिर गई। युवक रोपा से रिकांगपिओ जा रहे थे। किसी काम के सिलसिले में रोपा गांव आए थे। कार में सवार शिमला जिले के दो लोगों में से सचिन बिष्ट (27) की मौत हो गई। वह चेवरी, दजनोली, ननखरी के रहने वाले थे। कार ड्राइवर विजय कुमार (33) गंभीर रूप से घायल हैं। विजय गांव बाजवा, मशनू, रामपुर के निवासी हैं। दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया। एम्बुलेंस से उन्हें सीएचसी पूह पहुंचाया गया। चिकित्सा अधिकारी ने सचिन बिष्ट को मृत घोषित कर दिया। विजय कुमार का इलाज जारी है। स्थानीय पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पहाड़ी क्षेत्र में यह हादसा सड़क सुरक्षा के मुद्दे को सामने लाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *