हिमाचल प्रदेश सरकार ने किन्नौर जिले में भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमाओं तक पर्यटकों को जाने की अनुमति दी है। इस फैसले के बाद पिछले तीन दिनों में 200 से अधिक पर्यटक शिप किला सीमा पर पहुंचे हैं। पर्यटक अब शिप किला के साथ-साथ सामदु के लापचा बॉर्डर, छितकुल के रानी कंडा और स्पीति के गयू सीमाओं तक जा सकते हैं। आईटीबीपी और पुलिस की होगी बैठक इन क्षेत्रों में जाने के लिए सेना और आईटीबीपी द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है। किन्नौर प्रशासन जल्द ही सेना, आईटीबीपी और पुलिस के साथ एक विशेष बैठक आयोजित करेगा। बैठक में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आने वाले पर्यटकों के लिए नई एसओपी तैयार की जाएगी। शुरुआत के बाद से बढ़ी पर्यटकों की संख्या वहीं जानकारी देते हुए किन्नौर के डीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बॉर्डर टूरिज्म की शुरुआत के बाद से पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने पर्यटकों से सीमा क्षेत्र में नियमों का पालन करने की अपील की है।