किन्नौर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च:31 अक्टूबर से जिला स्तरीय पदयात्रा, इसमें चयनित युवा राष्ट्रीय स्तर पर लेंगे भाग

किन्नौर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘यूनिटी मार्च’ निकाला जाएगा। इसके तहत जिला स्तरीय पदयात्राएं 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक होंगी। इसके लिए युवा ‘माई भारत पोर्टल’ पर ऑपंजीकरण करा सकते हैं। इसमें चुने गए युवा 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की 152 किमी पदयात्रा में भाग ले सकेंगे। डीसी किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने रिकांगपिओ में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि 6 अक्टूबर से ‘सरदार @ 150 यूनिटी मार्च’ शुरू की गई है। इस दौरान स्वच्छता और नशा मुक्ति जैसे विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। युवाओं को राष्ट्र निर्माण के प्रति शपथ भी दिलाई जाएगी। आत्मनिर्भर भारत के लिए युवाओं को करेंगे जागरूक उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य एकता और युवाओं में देश के प्रति कर्तव्य की भावना को जागृत करना है। जिस तरह सरदार पटेल ने बिखरी हुई रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत का निर्माण किया, उसी प्रकार युवाओं में आत्मनिर्भर भारत के प्रति एकता की भावना जागृत की जाएगी। इस योजना में युवाओं, स्कूली छात्रों, स्वयंसेवकों और सामाजिक संगठनों को जोड़ने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *