किन्नौर में 30 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन:मंत्री जगत सिंह नेगी ने बास्केटबॉल कोर्ट और सामुदायिक हॉल का लोकार्पण किया

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने किन्नौर जिला प्रवास के दौरान 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित दो परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने बौनिंगसारिंग में 15 लाख रुपए से बने बास्केटबॉल कोर्ट और थेमगरंग में 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक हॉल का उद्घाटन किया। इस प्रवास के दौरान, मंत्री ने चांसू गांव का भी दौरा किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। कल्पा में 29 करोड़ की लागत से खेल परिसर का निर्माण कार्य प्रगति पर बौनिंगसारिंग में बास्केटबॉल कोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर मंत्री ने कहा कि ऐसी खेल सुविधाएं ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर देंगी और स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बताया कि कल्पा में 29 करोड़ रुपए की लागत से एक खेल परिसर का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जहां भविष्य में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग की सभी जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खिलाड़ियों के ठहरने की भी समुचित व्यवस्था होगी। थेमगरंग में लोकार्पित सामुदायिक हॉल के संबंध में नेगी ने कहा कि यह सामाजिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक गतिविधियों के आयोजन में सहायक सिद्ध होगा, जिससे स्थानीय जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। सरकार जनकल्याण और समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्ध मंत्री ने जोर दिया कि वर्तमान राज्य सरकार जनकल्याण और समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों, विशेषकर किन्नौर जैसे पहाड़ी जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, आधारभूत ढांचा और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *