किसानों की खेत में लगी भीषण आग:वैशाली में कई एकड़ में फैली इकड़ी जलकर राख, किसानों को लाखों का नुकसान

वैशाली के हुसेना राघव गांव में सोमवार दोपहर भीषण आग लगने से कई एकड़ में फैली इकड़ी जलकर खाक हो गई। इस हादसे में दर्जनों किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई। किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों की मदद से दमकल ने बुझाई आग आग लगने की खबर मिलते ही गांव के लोग मौके पर जुट गए और अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। हालांकि तेज हवाओं और सूखी फसल के कारण आग की लपटें बेकाबू होती चली गईं।अमृतपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह उर्फ कन्हाई सिंह ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। डीएम को दी गई जानकारी, बड़ी दमकल भेजी गई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। ग्रामीण रिंकेश कुमार सिंह ने वैशाली के जिलाधिकारी (DM) को फोन कर घटना की जानकारी दी और बड़ी दमकल गाड़ी भेजने का अनुरोध किया। इसके बाद दमकल की अतिरिक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दर्जनों किसानों की फसल बर्बाद पैक्स अध्यक्ष अखिलेश सिंह के अनुसार, लीला सिंह, सुनील कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, शंकर सिंह, उमेश सिंह, नागेंद्र सिंह समेत दर्जनों किसानों की इकड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई है। फसल की मात्रा और लागत के आधार पर नुकसान का अनुमान लाखों में लगाया जा रहा है। प्रशासन पर सवाल, अंचलाधिकारी का फोन बंद घटना के दौरान कुछ ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराज़गी जताई। उनका आरोप था कि वैशाली अंचलाधिकारी को सूचना देने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन बंद था, जिससे समय रहते मदद नहीं मिल सकी और नुकसान ज्यादा हुआ। घटना के बाद प्रभावित किसान सरकार से तत्काल मुआवजे की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि आग प्राकृतिक या तकनीकी कारणों से लगी हो, लेकिन इतना बड़ा नुकसान प्रशासन की सुस्ती के कारण हुआ, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *