हरियाणा के फतेहाबाद में टिकट चेकिंग के लिए रोडवेज विभाग की फ्लाइंग टीम का लोगों ने विरोध किया। कंडक्टर की भी फ्लाइंग टीम के साथ जमकर बहस हुई। सवारियों और टीम में कॉफी देर तक हंगामा चलता रहा। फ्लाइंग टीम के SI का कहना है कि कंडक्टर ने कुत्ते का टिकट नहीं बनाया था। सवारियों को भी भड़काया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लिखित शिकायत दर्ज करवाने की बात कही। उधर, फ्लाइंग टीम का जिस कंडक्टर के साथ विवाद हुआ है, उसका 22 दिन पहले सवारी को टिकट न देने का वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड हो चुका है। कंडक्टर चार दिन पहले ही बहाल होने के बाद ड्यूटी पर आया है। सिलसिलेवार जानिए… क्या है पूरा मामला अब पढ़िए आरोप पर क्या बोली फ्लाइंग टीम… पुलिस बोली- अपने विभाग में दे शिकायत
सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी ने कंडक्टर से कहा कि सवारियों के साथ कोई झगड़ा नहीं है। अगर कंडक्टर के साथ हुआ है, तो वह शिकायत अपने विभाग में दे। पुलिस कार्रवाई करवानी है, तो थाने में जाकर शिकायत दे। इसके बाद कंडक्टर ने थाने में जाकर शिकायत देने की बात कही। टीएम बोले- दोनों पक्षों की बात सुनेंगे
रोडवेज के ट्रैफिक मैनेजर सुरेंद्र सिंह ने दैनिक भास्कर एप से बातचीत में कहा कि आज रविवार की छुट्टी है। कल दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी बात सुनी जाएगी। जिसकी भी गलती होगी, उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। यह खबर भी पढ़ें… हरियाणा रोडवेज बस का कंडक्टर बोला- जो बिगाड़ना, बिगाड़ ले:फतेहाबाद में पैसे लेकर युवक को टिकट नहीं दी, VIDEO बनाने पर गुस्साया; सस्पेंड हरियाणा के फतेहाबाद में एक रोडवेज बस में टिकट न देने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बस में सवार एक युवक ने आरोप लगाया कि कंडक्टर ने किराया तो ले लिया, लेकिन उसे टिकट नहीं दिया। युवक ने काफी देर तक इंतजार करने के बाद कंडक्टर से टिकट मांगा, तो उसने दादागिरी दिखाते हुए टिकट देने के बजाय उसे बैठ जाने के लिए कह दिया। इसी बात को लेकर युवक और कंडक्टर के बीच जमकर बहस हुई। (पूरी खबर पढे़)