कुरुक्षेत्र में खून से सना युवक का शव मिला:रेलवे पुल पर पड़ा था, सिर पर चोट के निशान, पहचान करने में जुटी पुलिस

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। दिल्ली-अमृतसर रेलवे लाइन के मारकंडा पुल पर उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ। सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश कराई। घटना देर रात करीब 1 बजे की है। GRP थाना कुरुक्षेत्र में तैनात जांच अधिकारी SI कमल राणा ने बताया कि 179 किलोमीटर के पोल नंबर 13-15 के बीच शव खून से लथपथ पड़ा मिला। युवक की मौत ट्रेन से गिरकर हुई या एक्सीडेंट में, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटनास्थल पर खून के छींटे और शव की हालत को देखते हुए कई पहलुओं से जांच की जा रही है। सिर पर चोट लगी पुलिस के मुताबिक, युवक की उम्र लगभग 30 साल लग रही है। उसके शरीर पर केवल बनियान और अंडरवियर था। युवक के सिर पर चोट लगी है। इसके अलावा शरीर पर कहीं कोई अन्य चोट का निशान नहीं है। मौके पर कोई दस्तावेज या पत्र नहीं मिला, जिससे मृतक की पहचान हो सके। आसपास के पुलिस स्टेशनों में जानकारी दी गई है। CCTV फुटेज भी खंगाल रही पुलिस SI कमल राणा ने बताया कि शव को LNJP अस्पताल में रखवाया गया है। अगर, शव की पहचान नहीं हो पाई तो 72 घंटे के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *