कुरुक्षेत्र में नरवाना-कुरुक्षेत्र रेलवे लाइन पर ट्रैक के पास से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने शव को कब्जे में लेकर पहचान करवाने की कोशिश की। पहचान नहीं होने पर GRP ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, GRP कुरुक्षेत्र की टीम ने आज (रविवार) सुबह करीब साढ़े 7 बजे कुरुक्षेत्र-नरवाना रेलवे लाइन पर पिंडारसी गांव में ट्रैक के पास से एक व्यक्ति के शव को कब्जे में लिया था। इस व्यक्ति ने काले की रंग की टी-शर्ट और लोअर पहना हुआ था, जिसकी उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष के बीच है। सिर में फूटा मिला जांच अधिकारी ASI नरेश कुमार ने बताया कि मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान थे। उसकी दाहिनी टांग टूटी हुई थी। टांग पर पहले से ऑपरेशन के निशान भी मौजूद थे। शव से ऐसा कुछ नहीं मिल सका, जिससे उसकी पहचान हो सके। ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत होने की आशंका है। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP अस्पताल भेज दिया है। शव को 3 दिन तक अस्पताल में रखा जाएगा ताकि परिजन या कोई जानकार पहचान कर सके। GRP ने आसपास के जिलों के पुलिस स्टेशन में संपर्क किया है।