कुरुक्षेत्र के पिहोवा में ढांड रोड पर शनिवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे कुचले जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला अपने बेटे के साथ दवा लेने जा रही थी। ट्रैक्टर उसका बेटा ही चला रहा था। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला की पहचान 50 वर्षीय शिमला देवी निवासी गुमथला गढू के रूप में हुई। शिमला देवी कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। इसलिए अपने बेटे गौरव के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर दवा लेने के लिए पिहोवा की आ रही थी। अचानक नीचे गिर गई महिला के बेटे गौरव के मुताबिक, वह शनिवार रात करीब साढ़े 7 बजे अपनी मां शिमला देवी को दवा दिलाने के लिए पिहोवा आ रहा था। जैसे वह ढांड रोड पर नेशनल हाईवे-152 के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर का पहिया गड्ढे में गिर गया। इस वजह से उसकी मां ट्रैक्टर से उछल कर सड़क पर नीचे गिर गई। सिर के ऊपर से निकला पहिया इस दौरान ट्रैक्टर का पहिया उसकी मां के सिर के ऊपर से निकल गया और कुचले जाने से उसकी मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उधर, थाना सदर पिहोवा में तैनात ASI अशोक कुमार ने बताया कि बेटे के बयान पर पुलिस ने इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP अस्पताल भेज दिया है।