कुरुक्षेत्र में डेंगू के बाद मलेरिया की दस्तक:3 साल बाद केस मिलने से हेल्थ विभाग में हड़कंप; यूपी से आया व्यक्ति पॉजिटिव

कुरुक्षेत्र जिला डेंगू और मलेरिया की चपेट में आता दिख रहा है। साल 2021 से मलेरिया मुक्त जिले में पॉजिटिव केस मिलने से हेल्थ डिपार्टमेंट में भी हड़कंप मच हुआ है। ये मलेरिया मुक्त रोल मॉडल जिला अभियान को भी करारा झटका देता है, क्योंकि जिला 3 साल से मलेरिया मुक्त था। हालांकि पिछले साल डेंगू के रिकॉर्ड 283 पॉजिटिव केस मिले थे और डेंगू पॉजिटिव की मौत हुई थी। विभाग के मुताबिक, मलेरिया का पॉजिटिव केस यूपी के लखनऊ से आया है, जो अभी इन दिनों कलाल माजरा गांव में रह रहा है। मरीज का इलाज चल रहा है। केस मिलने के बाद गांव में विशेष सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। टीमें डोर-टू-डोर जाकर संदिग्ध मरीजों की जांच कर रही हैं और जरूरी दवाएं भी दे रही हैं। डेंगू का केस भी मिला अब तक जिले में मलेरिया के लिए 63 हजार 900 ब्लड स्लाइड्स और 3 हजार 800 से ज्यादा रैपिड टेस्ट किए जा चुके हैं। डेंगू की जांच लिए 63 एलाइजा टेस्ट किए गए। इन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि मार्च महीने में PGI चंडीगढ़ में डेंगू का एक केस जरूर सामने आया था, जो अब ठीक हो चुका है। उसकी जांच चंडीगढ़ में हुई थी और वहीं उसका इलाज चला था। 125 टीमें कर सर्वे अब मौसम में बदलाव और बारिश की वजह से डेंगू और मलेरिया के केस बढ़ेंगे। इससे निपटने के लिए विभाग ने 125 टीमें फील्ड में उतारी हैं। ये टीमें गली-गली जाकर संदिग्धों की ब्लड स्लाइड्स बना रही है। लोगों को डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक कर रही हैं। नोटिस थमा रहा विभाग जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि डेंगू-मलेरिया से निपटने के लिए टीमें सर्वे, एंटी लारवा और मच्छर एक्टिविटी कर रही है। डेंगू का लारवा मिलने पर नोटिस थमाए जा रहे हैं। अब बारिश में मच्छरों की डेंसिटी बढ़ेगी, जिससे निपटने के लिए फॉगिंग और दवा से स्प्रे किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *