हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 26 और 27 जुलाई को होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) को लेकर प्रशासन तैयारी पूरी होने का दावा कर रहा है। यहां परीक्षा के लिए 29 लोकेशन पर 41 सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ में परीक्षा के लिए जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए पहले दिन 293 बसें आरक्षित की गई हैं। दूसरे दिन के लिए 292 बसें परीक्षार्थियों को चंडीगढ़ और पंचकुला लेकर जाएंगी। जिले में 41,724 परीक्षार्थियों को उनके सेंटर तक पहुंचाने के लिए विभिन्न स्कूलों की 94 बसें लगाई गई हैं। यही बसें परीक्षा के बाद उन्हें बस स्टैंड तक वापस लेकर आएंगी। कुरुक्षेत्र में 10 जगह से परीक्षार्थियों को बसें मिलेंगी। बसों के जाने के लिए सुबह 4 और 9 बजे की टाइमिंग रखी गई है। जाट धर्मशाला में रुक सकेंगे उधर, जाट धर्मशाला कार्यकारिणी ने परीक्षार्थियों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था करने का फैसला लिया है। 26 और 27 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षार्थी रात के समय धर्मशाला में आकर ठहर सकता है। यहां ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। इसके अलावा परीक्षार्थी बस स्टैंड पर भी ठहर सकेंगे। चेकिंग के बाद मिलेगी एंट्री एसपी नीतिश अग्रवाल के मुताबिक, चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थी को सेंटर में एंट्री मिलेगी। जिस परीक्षार्थी की बायोमैट्रिक जांच नहीं होगी, उसे सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पुलिसकर्मी सेंटर के बाहर ही अपनी ड्यूटी करेंगे। उन्हें कमरे के अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी।