कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में एक मुनीम का शव उसके बिस्तर पर पड़ा मिला। मुनीम अपने कमरे में तसले में आग जलाकर सोया हुआ था। चौकीदार ने उसे जगाने की कोशिश भी की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की पहचान रमेश कुमार (35) के रूप में हुई है। रमेश कुमार शाहाबाद-लाडवा रोड पर ढंगाली गांव में जय माता रानी राइस मिल में मुनीम का काम करता था। रमेश मूल रूप से यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला था और मिल में बने कमरे में अकेला रहता था। ठंड से बचने के लिए जलाई आग मिल के चौकीदार रामलखन ने बताया कि रात को मिल के सभी कर्मचारी इकट्ठा हुए थे। ठंड से बचने के लिए रमेश ने तसले में आग जला रखी थी। यहां हाथ सेंकने के बाद सब लोग थोड़ी देर के बाद अपने-अपने घर चले गए। रमेश वहां से तसला उठाकर अपने कमरे में आ गया। कमरे में मृत मिला रमेश सुबह रमेश काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया। इसलिए वह उसे देखने के लिए कमरे में आ गया। यहां रमेश अपने बिस्तर पर पड़ा हुआ था। उसने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वो हिला तक नहीं। उसने तुरंत मिल ओनर को सूचना दी। दम घुटने या हार्ट फेल्योर की आशंका मिल मालिक ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा किए। पुलिस के मुताबिक, रमेश की मौत आग से निकलने वाले धुएं से दम घुटने या फिर हार्ट फेल्योर से होने की आशंका है। पोस्टमॉर्टम से होगा खुलासा थाना शाहाबाद के SHO सुनील वत्स ने बताया कि शव काे पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP अस्पताल भेज दिया है। साथ ही रमेश के परिजनों को सूचना दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ होगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।