कुल्लू में बारिश के कारण नाले उफान पर, VIDEO:गांव में घुसा मलबा, फसल डूबी, राजस्व विभाग की टीम मौके पर

कुल्लू में मानसून की बारिश के कारण नाले उफान पर आ गए है। लाहौल में जाहलमा नाला उफान पर है। नाले का पानी जसरथ गांव के खेतों में घुस गया है। इससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। जाहलमा नाले में बढ़ता जलस्तर तांदी उदयपुर किलाड़ मार्ग के लिए खतरा पैदा कर सकता है। यह नाला हर वर्ष काफी नुकसान करता है ,जो 2022 में जाहलमा पुल को भी बहा कर ले गया था । फिलहाल राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर हाल ही में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली है। टीम नुकसान का आकलन कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने गांव वालों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। एसडीएम उदयपुर अलीशा चौहान ने बताया कि उन्होंने जाहलमा नाला का दौरा कर जायजा लिया है। नाले का जलस्तर घटता बढ़ता रहता है। लेकिन अभी जलस्तर कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि जसरथ गांव के लोगों की जमीनों में मलबा घुसने से हुए नुकसान की रिपोर्ट उनके पास आ चुकी है । जिसके आधार पर नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रदेश में मानसून की सक्रियता से प्रदेश की अधिकांश नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सावधान रहने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *