कुल्लू में भुंतर डबल लेन पुल का लोकार्पण:विधायक सुंदर सिंह बोले- बनेगा बड़ा ट्रांसपोर्ट नगर, ब्यास नदी के तटीकरण के लिए 15 करोड़ जारी

कुल्लू विधायक एवं लाड़ा अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने रविवार को ब्यास नदी पर 538 लाख रुपए से निर्मित भुंतर डबल लेन पुल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर भुंतर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार लोगों की सुविधा के लिए रिकॉर्ड समय में 40.50 मीटर लंबे डबल लेन पुल का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने बताया कि यह पुल मनीकरन एवं गड़सा घाटी के लाखों लोगों के साथ-साथ भुंतर सब्जी मंडी में आने वाले किसानों और बागवानों को लाभ पहुंचाएगा। कुल्लू विधानसभा क्षेत्र का विकास प्राथमिकता विधायक ने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र का सम्पूर्ण एवं समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने हलके के निरंतर विकास का प्रण लिया है। उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला में भुंतर एक प्रमुख स्थान है और आने वाले एक वर्ष में इस क्षेत्र का नजारा बदलेगा। ठाकुर ने कहा कि भुंतर पार्वती और ब्यास नदी संगम स्थली होने के कारण इसका ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। उन्होंने बताया कि एसएसबी से हवाई अड्डे भुंतर तक ब्यास नदी के तटीकरण के लिए प्रथम चरण में 15 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। ट्रांसपोर्ट नगर के रुप में किया जाएगा विकसित विधायक ने घोषणा की कि आने वाले समय में भुंतर को एक बड़े ट्रांसपोर्ट नगर के रूप में स्थापित किया जाएगा। यहां ट्रक, जीप और ऑटो यूनियन को स्थान भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ब्यास नदी में रामशिल्ला से बंजार के इलाके तक ब्यास नदी की ट्रेसिंग का कार्य किया जाएगा। इसमें बड़े-बड़े पत्थरों को साइड कर मलबे को निकालकर नदी को गहरा किया जाएगा। इससे बाढ़ का खतरा कम होगा। बिजली महादेव रोप-वे निर्माण पर विपक्ष कर रहा राजनीति उन्होंने बिजली महादेव रोप-वे निर्माण कार्य पर विपक्ष के नेताओं को आड़े हाथों लिया। कहा कि देव आस्था के नाम पर हारे और नकारे लोग कुल्लू के विकास का विरोध कर रहे हैं और जिले के भोले-भाले लोगों को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयास से केंद्र सरकार ने 300 करोड़ का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया है। उन्होंने कहा कि रोप-वे के लिए 100 करोड़ कि मशीनरी का ऑर्डर कर दिया गया है। कुल्लू में पर्यटन कि अपार सम्भावनाएं हैं और जिला के लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में मिल्क फेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष राम सिंह मियां, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार, नगर परिषद भुंतर की अध्यक्ष रविंद्रा डोगरा एवं पार्षद, इंदिरा ठाकुर, करतार सिंह गुलेरिया, ज़िला परीक्षा सदस्य आशा ठाकुर, शेष राम आज़ाद, शेष राम चौधरी, अनिल सूद, राम शरण दास सहित लोक निर्माण एवं अन्य विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *