कुल्लू में महाराष्ट्र का युवक गिरफ्तार:चरस बरामद, सप्लाई करने जा रहा था, पुलिस को देख घबराया

कुल्लू में पुलिस ने आज महाराष्ट्र के युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। मनीकर्ण पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान युवक को पकड़ा। यह कार्रवाई मलाणा डैम के पास बुर्जीधार में की गई। पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से 137 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के रायगड़ जिले के निवासी सूरज प्रदीप भूते के रूप में हुई है। 30 वर्षीय सूरज मकान नंबर 74, अट भोस्ते, तहसील श्रीवर्धन का रहने वाला है। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच में नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। मामले की आगे की जांच जारी है। SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि क्योंकि पर्यटन सीजन पीक पर है और ऐसे में अधिकतर बाहरी राज्यों से नशे के सौदागरों देवभूमि की छवि को खराब करने का प्रयत्न कर रहे हैं और यहां पर नशे का कारोबार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे नशे के सौदागरों को हरगिज नहीं बख्शा जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *