जिला कुल्लू में आबकारी एवं कराधान विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में सीमेंट के एक ट्रक से 146 पेटी रम जब्त की है। इसके अतिरिक्त, दो अन्य मामलों में 47 पेटी अवैध देसी शराब भी बरामद की गई है। आबकारी विभाग की टीम ने एक टिपर से सीमेंट उतारकर उसमें छिपाई गई 146 पेटी रम बरामद की। यह कार्रवाई अवैध शराब की तस्करी रोकने के उद्देश्य से की गई। दूसरे स्थान पर भी शराब बरामद एक अन्य मामले में, जिला कुल्लू आबकारी टीम ने हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 के तहत बजौरा क्षेत्र में सड़क जांच अभियान चलाया। इस दौरान मंडी की ओर से आ रही एक ब्रेजा गाड़ी को रोका गया, जिससे वी.आर.वी. संतरा ब्रांड की 25 पेटी अवैध देसी शराब जब्त की गईं। तीसरे मामले में, पारला भुंतर क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान एक चिकन शॉप से सटे गुप्त कमरे (स्टोर) से वी.आर.वी. संतरा ब्रांड की 22 पेटी अवैध देसी शराब बरामद हुई। आबकारी उपायुक्त मनोज डोगरा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 की धारा 39 के अंतर्गत सभी मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिला कुल्लू में विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।