‘कुशवाहा समाज के लिए सम्राट चौधरी ने कुछ नहीं किया’:गयाजी में आरजेडी सचिव बोले- आज हत्या पर चुप क्यों हैं, एक भी परिवार को इंसाफ नहीं दिला सके

गयाजी में आरजेडी के प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने डिप्टी सीएम सम्राट पर निशाना साधा है। कुशवाहा समाज के लोगों की हत्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि मीटिंग करने से कुछ नहीं होगा। कुशवाहा समाज अब पीएम और डिप्टी सीएम के जुमलों को समझ चुका है। आरजेडी सुप्रीमो को ‘गब्बर’ कहने वाले सम्राट चौधरी को याद रखना चाहिए कि कम उम्र में लालू यादव ने ही उन्हें मंत्री बनाया था। कहते थे कुशवाहा समाज के लिए खून का कतरा बहा देंगे, लेकिन आज हत्या पर वे चुप हैं। दीपक कुशवाहा (दानापुर), सुरभि (पटना), स्नेहा (सासाराम), अयोध्या (अरवल), दीपक टाइगर (अरवल), सत्यम (पटना), मनोज (मुजफ्फरपुर), कुंदन (पटना), अकाली देवी (नवादा), गौरव (मुजफ्फरपुर), अच्छेलाल (सिवान) समेत कई कुशवाहा समाज के लोगों की हत्या हुई है। डिप्टी सीएम रहते सम्राट चौधरी एक भी परिवार को इंसाफ नहीं दिला सके। हत्यारों की गिरफ्तारी तक नहीं हो सकी। इस पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। लोकसभा चुनाव में एक टिकट नहीं दिला सके विनय कुशवाहा ने आगे कहा, ‘बनारस में रेप के बाद एक लड़की की हत्या कर दी गई। अपराधी अब तक क्यों नहीं पकड़े गए। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार, बिहार में सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम हैं। फिर भी वे इंसाफ नहीं दिला सके। लोकसभा चुनाव में एक भी कुशवाहा को टिकट नहीं दिला सके। ऐसे में वह समाज का भला क्या करेंगे।’ भाजपा सम्राट के साथ वही करेगी जो यूपी में केशव मौर्य के साथ हुआ। चुनाव के समय चेहरा बनाकर बाद में किनारे कर देगी। लालू यादव के समय कुशवाहा समाज के 13 मंत्री और 30 विधायक थे। आज भाजपा-नीतीश राज में समाज बर्बाद हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *