बक्सर के अखौरीपुर गोला गांव में चार महीने पहले हुए मारपीट मामले में गंभीर रूप से घायल महिला रजनी देवी (65) की सोमवार को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की चेतावनी दी थी, लेकिन मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और समाजसेवियों के समझाने के बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। कूड़ा फेंकने को लेकर शुरू हुआ था विवाद घटना 9 मार्च 2025 की है। चौसा नगर पंचायत के वार्ड-13 स्थित अखौरीपुर गोला गांव में गली में कचरा फैलाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई थी। इस घटना में वार्ड पार्षद छोटे लाल बीन, उनकी मां रजनी देवी, बहन हेमा कुमारी और भतीजी रंजना कुमारी घायल हो गई थीं। सबसे गंभीर रूप से घायल रजनी देवी को पहले बक्सर सदर अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था। सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत की सूचना मिलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया। ‘मेरे घर पर हमला कर दिया गया था’- वार्ड पार्षद वार्ड पार्षद छोटे लाल बीन ने बताया कि सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति में स्थानीय लोगों ने गली के एक कोने में कूड़ा जमा किया था। इसी दौरान श्रीराम सिंह नामक व्यक्ति ने बाहर आकर उस कूड़े को पूरे रास्ते में फैला दिया और विरोध करने पर अपने साथ 10-12 लोगों को लेकर उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। उन्होंने बताया, ‘मेरी मां, बहन और भतीजी को बुरी तरह पीटा गया। मां की हालत इतनी गंभीर हो गई कि चार महीने से इलाज चल रहा था। अब उनका निधन हो गया।’ पुलिस पर लगे केस कमजोर करने के आरोप परिजनों और ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना पुलिस पर मामले को हल्के में लेने और आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। छोटे लाल ने कहा कि, ‘चार महीने में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। आरोपी बेल ले चुके हैं। पुलिस ने हल्की धाराओं में केस दर्ज किया।’ इस मामले के जांच पदाधिकारी (IO) माहेश्वरी प्रसाद ने बताया कि, ‘मामला पहले गैर-दंडनीय धाराओं में दर्ज था, लेकिन अब महिला की मौत के बाद धाराएं बदली जाएंगी और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।’ आरोपी फरार, मोबाइल भी बंद महिला की मौत की खबर मिलते ही मुख्य आरोपी श्रीराम सिंह और उनके सहयोगी गांव से फरार हो गए हैं। पुलिस उनके मोबाइल ट्रैकिंग और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं, बक्सर डीएसपी धीरज कुमार ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।