कूड़े के ढेर में मिले कटे-फटे नोट:सोनीपत रेलवे स्टेशन के पास ₹5,10 और ₹20 के टुकड़े बरामद, पॉलिथीन में भर ले गई पुलिस

हरियाणा के सोनीपत में रेलवे स्टेशन परिसर में मंडी की तरफ कूड़े के ढेर में बड़ी संख्या में कटे-फटे नोटों के टुकड़े पड़े मिले। जमीन पर बिखरे नोटों को देखकर यात्रियों और स्थानीय लोगों ने सूचना तुरंत GRP को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की। हालांकि पुलिस को मौके पर इन नोटों के फेंके जाने के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद सभी टुकड़ों को पॉलिथीन में डाला और पुलिस साथ ले गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही क्षेत्र के CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस भी तरह इन टुकड़ों को फेंकने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है। हालांकि, अभी कोई ठोस सबूत पुलिस को नहीं मिला है। कटे-फटे नोटों के मिलने की PHOTOS… सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या है पूरा मामला… अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट की तैयारी
जीआरपी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार फिलहाल जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तथ्यों को खंगाला जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि नोटों के टुकड़े किस उद्देश्य से स्टेशन परिसर में फेंके गए और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *