आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ तरनतारन के दौरे पर पहुंच रहे हैं। यह दौरा जिले के वरिष्ठ नेता और तरनतारन के पूर्व विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद आयोजित हो रहे भोग समारोह के मौके पर हो रहा है। डॉ. सोहल का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। आज उनकी आत्मिक शांति के लिए भोग डाला जाएगा, जिसमें शामिल होने और परिवार को सांत्वना देने के लिए केजरीवाल और भगवंत मान पहुंच रहे हैं। आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का ये दौरा राजनीतिक तौर पर भी अहम माना जा रहा है। चुनाव आयोग सीट खाली होने की अधिसूचना कर चुका जारी गौरतलब है कि चुनाव आयोग तरनतारन विधानसभा सीट के रिक्त होने की अधिसूचना पहले ही जारी कर चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह दौरा आगामी उपचुनाव की तैयारी के लिहाज से भी अहम है। आने वाले 6 महीनों में चुनाव आयोग को यहां चुनाव करवाने होंगे। पार्टी स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का प्रयास कर सकती है।