केबिनेट-मंत्री बोले अरोपी को फांसी सजा की सरकार करेगी मांग:फर्स्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा केस,तीन महीने में होगी सजा,पुलिस वाले डिसमिस हो

जालंधर की दर्दनाक घटना में नाबालिग बच्ची से रेप की कोशिश के बाद उसकी हत्या करने के मामले ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री महिन्दर भगत संस्कार के बाद पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर गहरा दुख व्यक्त किया। इस मौके पर लड़की मामा चरनप्रीत सिंह और भाई ने मांग की हमें इंसाफ मिलना चाहिए आरोपी काे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। सरकार की ओर से मांग करेंगे फांसी की सजा हो मंत्री भगत ने कहा कि इस इस शर्मसार कर देने वाली घटना के बाद पुरा जालंधर नहीं इस खबर को सुनने वाला हर एक इंसान दुखी है। उन्होंने कहा परिवार की मांग है आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। भगत ने कहा अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी को फांसी की सज़ा दिलाने के लिए सरकार की ओर सिफारिश भी करवाई जाएगी। आगे कोई और एसी हरकत न कर सके। सरकार इस केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में भेजने की कर फांसी सजा की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे जालंधर शहर के लिए शर्मनाक है और यह चिंता का विषय है कि बच्चे अब अपने ही घरों और गली-मोहल्लों में सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा पंजाबी जो आपसी प्यार और भाईचारे के लिए पुरे वर्ल्ड में प्रसिद्ध है। लेकिन आद की हरकत ने उस पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। शुरुआती समय पुलिस अपना काम ध्यान से किया हाेता बच्ची जान बच सकती थी
महिन्दर भगत ने बताया कि थाना प्रभारी ने इस मामले में अच्छा काम किया, लेकिन चौकी के कुछ मुलाजिमों ने शुरुआती समय में पर्याप्त ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से परिवार को अपनी बेटी खोनी पड़ी। उन्होंने कहा इस कोताही सजा नौकरी से डिसमिस होनी चाहिए। सस्पेंड करना तो परिजनों को गुमराह करने वाली बात है। उन्होंने कहा इस मामले में सीपी और डीजीपी से कार सख्त सजा पुलिस वालों को दिलाएंगे। मंत्री ने कहा कि आरोपी ने स्वीकार किया हत्या कर शव को बाथरूम में छिपाया था घटना के बारे में बताते हुए मंत्री ने कहा कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने बच्ची की हत्या कर उसके शव को बाथरूम में छिपा दिया था और बाद में उसे कहीं और ले जाने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता से पूरा मामला उजागर हो गया। मोहिन्दर भगत ने कहा मोहल्ला निवासियों ने परिवार का साथ दिया, जिसके चलते आरोपी सच्चाई सबके सामने आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *