कैथल में झोपड़ी में पली-बढ़ी सरोज ने अपनी मेहनत, हिम्मत और नृत्य कला के दम पर नच ले हरियाणा प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। कैथल के अंबाला रोड पर स्थित झुग्गी बस्तियों में रहने वाली सरोज की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। सरोज की इस सफलता को देखते हुए श्री नर नारायण सेवा समिति ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उसे सम्मानित किया। सरोज के नाम से पौधा लगाया नच ले हरियाणा के आयोजक लव शर्मा एवं विनय गुप्ता और आरती ने केशव शिक्षा केंद्र का दौरा कर सरोज को व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने सरोज की संघर्षपूर्ण यात्रा को सलाम किया और कहा कि यह बच्ची आज कई और बच्चों के लिए प्रेरणा बन गई है। न सिर्फ मंच से उसे सम्मानित किया, बल्कि उसके नाम पर एक पौधा भी लगाया, जो उसके उज्जवल भविष्य और समाज में उसकी मजबूत जड़ें बनने का प्रतीक है। सरोज ने बताया कि झुग्गी जैसे माहौल में रहकर प्रैक्टिस करना आसान नहीं था। कभी बिजली की कमी, तो कभी जगह की तंगी–लेकिन उसने हार नहीं मानी। संस्था के सदस्यों ने कहा, “हमारा मकसद है कि समाज के अंतिम पंक्ति के बच्चों को भी अवसर और सम्मान मिले। श्री नर नारायण सेवा समिति से राजेश गर्ग, रवींद्र के सदस्यों ने न सिर्फ उसे पढ़ाया, बल्कि उसका हौसला भी बढ़ाया। सरोज जैसे बच्चों की सफलता हमें यह बताती है कि हम सही दिशा में हैं। सरोज को शहरभर से बधाइयां मिल रही हैं।